Nepal News: नेपाल स्थित महा माया मंदिर के पुजारी ओमकार पाण्डेय ने हिन्दू युवा वाहिनी कार्यालय में पत्रकारों को किया सम्मानित
बस्ती। नेपाल स्थित महा माया मंदिर के पुजारी ओमकार पाण्डेय द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू युवा वाहिनी जनपद बस्ती के जिला कार्यालय पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार बंधुओं एवं विशिष्ट अतिथियों को केसरिया अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार पुनीत दत्त ओझा, वरिष्ठ पत्रकार जर्नलिस्ट आर.के. गिरी, वरिष्ठ पत्रकार रजनीश त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र सिंह उर्फ शूटर सिंह, वरिष्ठ चैनल पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार सुनील मिश्रा, पत्रकार अरुण कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संतकबीर नगर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री कन्हैया लाल सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का केसरिया अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान नेपाल–भारत मैत्री संघ को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें दोनों देशों के सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।


Post a Comment