बस्ती का गौरव: वैभवी राय ने जीता 'फॉरएवर मिस उत्तर प्रदेश' का खिताब, शहर पहुंचने पर भव्य स्वागत
बस्ती: राजस्थान के जयपुर में आयोजित प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में 'फॉरएवर मिस उत्तर प्रदेश' का खिताब जीतकर बस्ती जिले का नाम रोशन करने वाली वैभवी राय का गृह जनपद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर परिवारजनों, मित्रों और शहरवासियों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं।
मूल रूप से संतकबीर नगर जिले के मेंहदावल विकास खंड स्थित कुसौना खुर्द गांव की निवासी और वर्तमान में बस्ती शहर के गांधीनगर में रहने वाली वैभवी राय ने यह सफलता रविवार को जयपुर में हासिल की। फॉरएवर स्टार इंडिया कंपनी द्वारा जयपुर स्थित जी स्टूडियो में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न भागों से आई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। शचिंद्रनाथ राय की पुत्री वैभवी राय ने अपने प्रदर्शन से निर्णायक मंडल को प्रभावित करते हुए 'फॉरएवर मिस उत्तर प्रदेश' का ताज अपने नाम किया।
कैंसर जागरूकता और महिला सशक्तिकरण है लक्ष्य
वैभवी राय के लिए यह खिताब केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा सामाजिक उद्देश्य भी जुड़ा है। वैभवी ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्तन (Breast), सर्वाइकल (Cervical), तथा गर्भाशय (Uterus) कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खिलाफ जागरूक करना है। इसके साथ ही, वह अपने मेकअप बिजनेस के माध्यम से अन्य लड़कियों को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए काम करना चाहती हैं।
खिताबी जीत के बाद जब वैभवी बस्ती लौटीं, तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। लोगों ने उनकी सफलता को जिले के लिए गौरव का क्षण बताया और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर रामकुमार शास्त्री,सचिन्द्र नाथ राय, अनुराग राय, सुनीता राय, अभिषेक सिंह,नीरज सिंह,अरुण चौधरी, स्मिता सिंह ,सुनीता त्रिपाठी, ज्योति सिंह सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया है



Post a Comment