सेंट जेवियर्स में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया सिल्वर जुबली कार्यक्रम

बस्ती: सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सकुशल पचीस वर्ष पूरे हुए हैं। इसे विद्यालय ने सिल्वर जुबली कार्यक्रम के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया है। कार्यक्रम बुद्धवार को शाम 3 बजे से विद्यालय में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. स्वेता अरोड़ा तथा विशिष्ट अतिथि चैतन्य संस्था के उत्तरी ब्लॉक के निदेशक डा. वेणुगोपाल रेड्डी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के स्थापना वर्ष से लेकर अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पूर्व छात्र भी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में शामिल हुए। जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने ढेर सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने मेधा के अनुरूप प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कार्ट समूह के द्वारा मुख्य और विशिष्ट अतिथि के अगवानी से हुआ, जिसमें हेड ब्वाय रूद्र प्रताप सिंह, हेड गर्ल तन्वी श्रीवास्तव व विद्यालय के अन्य बैजहोल्डर सम्मिलित हुए। अचानक प्रधानाचार्य इतेंद्र कुमार और और शैक्षणिक निदेशक के साथ निदेशक राजीव कुमार पहुँच कर अतिथियों के मान-सम्मान में वृद्धि कर दिया। विद्यालय के निदेशक ने पुष्प-गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वहीं सह निदेशिका सोनी कुमारी ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य और विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। दीप प्रज्ज्वलन के समय गौरी पुत्र गणेश की वंदना कक्षा आठवीं की छात्राओं ने रानू मैम के निर्देशन में किया।
कार्यक्रम में एक वीडियो प्रजंटेशन के माध्यम से बीते पचीस वर्षों के स्मृतियों को दर्शकों के मानसपटल पर अंकित किया गया। इसके ठीक बाद कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों ने बहुत ही मनोहारी स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य रूप से तनिष्का, राम्या, अर्पिता, मिसिका, समृद्धि,अंशिका, आराध्या, प्राजिता कृष्णिका , अर्णव,आकर्ष,अनुराग,अहमद, रेयांश,सिद्धार्थ, दिव्यांश,दर्श, अर्पितासेन, आदि शामिल रहीं।
निदेशक राजीव कुमार ने विद्यालय ने बीते पचीस वर्षों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने विद्यालय के उन दिनों को याद किया जब उसकी नींव पड़ी थी। इस दौरान वह अपने पिता स्वर्गीय उदयलाल चौधरी के संघर्षों व सपनों को याद करते हुए भावुक हो उठे। पुनः उन्होंने अपने को संभालते हुए खट्टे- मीठे अनुभवों के साथ विद्यालय के उत्थान पर अपनी बात रखी। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विशेष बल देते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास की बात की।
उसके बाद निदेशक राजीव कुमार ने संबोधन के लिए मुख्य अतिथि डा. स्वेता अरोड़ा को मंच पर आमंत्रित किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी लोगों का दिल से अभिवादन किया। अपने संबोधन के क्रम में उन्होंने क्वालिटी आफ एजूकेशन व पूर्व विद्यार्थियों के उपलब्धि की सराहना की।
डा. वेणुगोपाल रेड्डी ने अपने संबोधन में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम पर बातचीत करते हुए विद्यार्थियों व अभिभावकों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एन्थम को विद्यार्थियों के एक समूह ने बहुत ही सुरीली प्रस्तुति दिया।
कार्यक्रम में उन पूर्व विद्यार्थियों के एक समूह को विशेष रूप से पुष्प-गुच्छ शील्ड देकर स्वागत किया गया जिन्होंने शिक्षा को अपना हथियार बनाकर स्वयं को विद्यालय का आदर्श होने का श्रेय दिया है। इन पूर्व छात्रों में मुख्य रूप से शिवम चौधरी स्नेहिल त्रिपाठी, राजकपूर उपाध्याय, यश शर्मा, मो. तैयब,आदि शामिल रहे।
कक्षा नर्सरी व एलकेजी के छोटे छोटे बच्चों ने चले जैसे हवाएँ विषय पर नृत्य प्रस्तुत करके सभी दर्शकों के मनों को खूब लुभाया। इन बच्चों में पृथ्वी, पलक, अयांश, उमैमा, अथर्व, शनाया, हसनैन, माही, सान्वी, युवराज, साध्वी, अबू तलहा, अतीक्षा,आयना, नित्या, सुदीक्षा, समर्थ, भव्या, अनेजा, अपर्णा, अमायरा, आरमना, ऋतिक, अनत्य, अनेजा, मायरा, आर्यमा, अपर्णा, भव्या आदि शामिल रहे।
वहीं यूकेजी के नौनिहालों ने मोबाइल थीम पर आधारित बहुत ही रोचक और रमणीय प्रस्तुति दिया। इन बच्चों में कार्तिक, नसरा, अक्षरा, इनारा, अलिशबा, कशिश मान्या, देवांशी, लतिका, मान्या वर्मा, अनम, अनन्या, एमन, समरिष्टि, विदित, रेयांश, तबरेज अखंड,देवांश, ,रियांश, रूद्राक्षी,आदि शामिल रहे।
दूसरी और तीसरी कक्षा के सामूहिक समन्वय से एक बहुत ही हास्य- व्यंग्य मिश्रित शिक्षाप्रद कव्वाली का प्रदर्शन हुआ। इन विद्यार्थियों में मुख्य रूप से हर्षिता, अनाया, स्वस्ति, ऋषभ, आख्या, उत्कर्ष, रूद्राय, अयान, साल्वी, अनिका, अक्षिता, फैजान, अनिकेत, कार्तिक, अन्विका, आयजा, इजमा, कृतिका, दिशा, अविका, अंतरा, कार्तिक, रूद्रम, विवेचना, शामिल रहे।
कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों ने पूजा त्रिपाठी मैम के निर्देशन में एयर एलीमेंट थीम पर एक डांस प्रस्तुत किया। इन विद्यार्थियों में मुख्य रूप से अंशिका, अविष्का, प्राची, काव्या, असरवी, सान्वी मुद्रा, इनारा, कन्या, आदित्य सिंह, आदित्य कुमार, शिवेष, तफसीर, रामबंश, विधान, रेयांश, स्वस्ति,कुंज, अयांश, कियांश, कान्हा,अदव्य, वंदित, अर्णव, अदीप, इनाया, ऋषिका आदि शामिल रहे।
दर्शकों के बीच इंग्लिश मैशप का प्रोग्राम काफ़ी चर्चित रहा। इस कार्यक्रम का निर्देशन आकांक्षा मैम ने किया। इसमें मुख्य रूप से आराध्या पाण्डेय, आराध्या सिंह, वैष्णवी वर्मा,वैष्णवी चौधरी, अनुश्री,सारा, अदिति आदि विद्यार्थी शामिल रहे।
कक्षा प्रथम ब के छात्र छात्राओं ने निर्मला मैम के सफल निर्देशन में घोड़े जैसी चाल विषय पर बहुत ही हास्य मिश्रित नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आराध्या गुप्ता, आराध्या यादव, ओसी, अदिति, काव्या, अर्स, अभिनंदन सिंह, अभिनंदन चौधरी, अनासा, अयांश, रणवीर, नितिन, आद्विक, ओम सिंह, अभिनव, युवराज, आदि शामिल रहे।
कक्षा चौथी अ और ब के विद्यार्थियों ने दीक्षा मैम के निर्देशन में एक बहुत ही भयावह नृत्य प्रस्तुत किया। इस नृत्य ने एक बार सभी दर्शकों को एकाग्रचित्त होने के लिए बाध्य कर दिया। इन विद्यार्थियों में सानवी, आराध्या वर्मा, आराध्या राणा, अक्षत रेयान, वेद, सूफियान, शांभवी, अवशी, काव्या,आर्या, रोनित, सहज, तनिष्का, अर्णव, वैभव, निर्भय आदि शामिल रहे।
अंग्रेजी नाटक की प्रस्तुति कक्षा छठीं के विद्यार्थियों ने विम्मी मैम के निर्देशन में किया। यह नाटक बहुत ही हास्य व्यंग्य पूर्ण रहा। इन विद्यार्थियों में आतिफ, यशमीत, रूद्र, एकांत, हमदान, अयान आदि शामिल रहे।
सभी दर्शकों को रामायण नृत्य ने मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें नृत्य के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन के सभी पक्षो को विद्यार्थियों ने दिखाया। इस कार्यक्रम का निर्देशन शबनम मैम और प्रीति मैम के सामूहिक प्रयास में हुआ। इस कार्यक्रम में कक्षा सातवीं अ और ब से सृष्टि यादव, सगुन त्रिपाठी, आयतल अहमद, असिता मिश्रा, वर्षा पटेल, सृष्टि, सुहानी साहनी, दिव्यांशी, शालिनी,वैष्णवी शर्मा,आराध्या दूबे, हर्षित सिंह, अमरीश, रतन, आदित्य, अभिनव, आशुतोष, अनविका , अयाज, अल्तमश, अनंत, आदि विद्यार्थी शामिल रहे।
पंजाबी नृत्य ने सभी दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। छठी कक्षा के इस कार्यक्रम का निर्देशन रुचिका मैम ने किया। कार्यक्रम मे अक्षत, समन्यु, हर्षित दूबे, देवव्रत, आयशा, इकरा, जिकरा, समृद्धि, स्वाति, वैष्णवी, अरहमा, आदि तभघ बच्चे शामिल रहे।
बिहार की लोक संस्कृति को झिझिया नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वैरोनिका मैम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिमझिम, अनोमा, वंशिका जाह्नवी,प्राची,आंशिका, आराध्या, सलोनी, श्रेया,वैष्णवी आदि ने अपना महत्वपूर्ण रोल निभाया।
वेरोनिका मैम के निर्देशन में दक्षिण भारतीय नृत्य के माध्यम से दक्षिण भारतीय संस्कृति को दर्शकों के सामने लाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के दर्श, प्रिंस, गरिमा यादव, मनाली, स्तुति, हर्षित आदि विद्यार्थी शामिल रहे।
कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने आशीष सर के नेतृत्व में मल्हारी नृत्य करके लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साद, आर्यन, अभिनव, अंशुमान यादव, अंशुमान चौधरी, सऊद, अभिनव,आदि शामिल रहे।
दीवानी मस्तानी गीत पर कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में जोया मैम ने निर्देशन किया। कार्यक्रम में शामिल होने वाली छात्राओं में श्रेया, आदि शामिल रहीं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार ने केक काटा। और सभी को शुभकामना प्रेषित किया।
कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में नववर्ष गीत और क्रिसमस नृत्य प्रस्तुत हुआ। नववर्ष गीत का निर्देशन कंचन मैम ने किया जबकि क्रिसमस नृत्य का निर्देशन सुशीला और आकाँक्षा मैम के सामूहिक प्रयास में हुआ। क्रिसमस नृत्य में कक्षा द्वितीय और तृतीय से विद्यार्थियों ने सहभाग किया।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व विद्यालय के शैक्षणिक निदेशक श्री प्रेमेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों, प्रधानाचार्यों, अध्यापकों,दर्शकों, विद्यार्थियों सहित सहयोगियों का विशेष कभार प्रकट किया। उन्होंने सभी को विद्यालय के नवोत्थान के लिए जुड़ने के लिए विशेष धन्यवाद किया।
इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ और कनिष्ठ अध्यापकों में रूद्रनाथ यादव, मंडलेश, देवेन्द्र भट्ट, शनि, पंकज सिंह, व्योमकेश, अभिषेक चौधरी,प्रशआंत मिश्रा, शुभम पाण्डेय, देवेश सिंह, अभिलाष सिंह, हिमांशु चौधरी, रानू श्रीवास्तव, पूजा यादव, दीक्षा सिंह, प्रियंका, आकांक्षा, शबनम, कंचन, प्रीति, सुशीला, विम्मी, संगीता श्रीवास्तव, संगीता चौधरी, संगीता सिंह, रुचिका सरीन, पूजा त्रिपाठी, पूर्णिमा श्रीवास्तव, जोया अख्तर, प्राणप्रण से सम्मिलित रहे।

Post a Comment