24 C
en

ब्लाक संसाधन केंद्र कुदरहा पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



कुदरहा, बस्ती। ब्लाक संसाधन केंद्र कुदरहा पर मंगलवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। जिसमें 86 बच्चों ने प्रतिभाग कर जोर आजमाया। 

       खंड शिक्षाधिकारी सीपी गौड़ के नेतृत्व में क्विज प्रतियोगिता प्रारम्भ हुआ। परीक्षा में 86 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र  पूर्व माध्यमिक विद्यालय गाना के कमल नयन, बानपुर के रामानंद, परसांव के राकेश, डेल्हवा के अनुज, चौबाह की गौरी कुमारी और पीएमश्री विद्यालय पांऊ की मान्या सोनकर ने ब्लाक पर स्थान बनाया। यह विजेता छात्र जनपद पर होने वाली प्रतियोगिता में विज्ञान से जुड़े माडल बना कर जिले पर प्रतिभाग करेगीं। जिसके लिए सरकार ने प्रोत्साहन धनराशि के रूप में तीन हजार रुपया विद्यालय के  एसएमसी खाते में प्रेषित करेगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग  करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षाधिकारी सीपी गौड ने बच्चों  का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि, तर्कशक्ति व बौद्धिक विकास में सहायता मिलेगी। इसमें प्रतिभा करने वाले सभी बच्चों को एक्सपोजर विजिट के लिए चिन्हित स्थान पर भ्रमण कराया जाएगा।

       परीक्षा में एआरपी अंकित कुमार सिंह, रामगोपाल, जैनेंद्र प्रताप, शालू सिंह, संजय कुमार पांडेय, डा अनूप कुमार सिंह, डा सुनील कुमार यादव, विवेकानंद, अनिरुद्ध कुमार, राकेश, नरेंद्र कुमार, अजय सिंह, रामचंद्र पांडेय,  दीनानाथ, सुभाष चंद्र, पवन कुमार, अर्चना मिश्रा, आरती यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/