24 C
en

UP News : बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया आक्रोश प्रदर्शन



बांग्लादेश में श्रमिक दीपू दास के हत्यारे को फांसी दे सरकार -श्रद्धेय पाल प्रांत सहसंयोजक बजरंग दल


बस्ती:  बांग्लादेश में सता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं और उनके निशाने पर हिंदूओं के मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, शासकीय कर्मचारी, पत्रकार ही रहते हैं। हिंदू प्रताड़ना की वीभत्स घटनाएं प्रति सप्ताह होती रहती हैं। परंतु गत सप्ताह मेमनसिंह जिले के भालुका में ऐसी घटना हुई है जिसने पूरी मानवता को लज्जित किया है

एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास पर ईशनिंदा का झूंठा आरोप लगाया गया। एक अनौपचारिक बातचीत में दीपू दास ने ईश्वर के एक होने और उसके विभिन्न नाम होने की बात कही, जिसमें कुरान, इस्लाम या अल्लाह का कोई संदर्भ नहीं था। इसे मनमाने ढंग से ईशनिंदा का रूप देकर उसे प्रताड़ित किया गया । जिहादी तत्व यहीं नहीं रुके और एक बड़ी भीड़ ने पीट पीट कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। आतंक फैलाने के लक्ष्य से दीपू की मृत देह को पेड़ से लटका कर जलाया और इन सब हिंसक बर्बर घटनाओं के विडियो सोशल मीडिया में तत्काल प्रसारित किए गए। यह सारा घटनाक्रम पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हुआ और उन्होंने इसे रोकने की कोई चेष्टा नहीं की।



बांग्लादेश का पूरा प्रशासन और समाज हिंसक और बर्बर इस्लामी जिहादी तत्वों के हिंदू विरोधी नंगे नाच पर मौन साधे हुए है और निष्क्रियता से उन्हें प्रोत्साहित ही कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों के मानवीय अधिकारों का ऐसा खुला हनन किसी भी सभ्य समाज में मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है।

यह निर्णय किया गया है कि ऐसी बर्बर जिहादी हिंसा और प्रशासनिक निष्क्रियता की निन्दा करने, हिंदू विरोधी हिंसा पर रोक लगाने, इनके अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें सजा देने और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए भय और शोषणमुक्त वातावरण बनाने की मांग को लेकर आज आक्रोश प्रदर्शन किया गया और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह  जिलाध्यक्ष गोपेश पाल जिला उपाध्यक्षा गीतांजलि बजरंग दल के प्रांत के सह संयोजक श्रद्धेय प्रांत सह सांपर्क प्रमुख धर्मेंद्र चौरसिया विभाग मंत्री विवेक सिंह विभाग संयोजक विचित्र मणि पांडे जिला मंत्री प्रमोद पांडे सह मंत्री विनय रावत एवं दुर्गेश भारतवंशी  नीरज कसौधन संजय अग्रहरि प्रकाश चौधरी भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता भाजपा नेता सतीश सोनकर भाजपा नेता  अजय सिंह गौतम हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला मंत्री विनय सिंह जिला संयोजक राहुल पांडे जिला सह संयोजक सोनू चौहान दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका रजनी चौधरी   भाजपा नेता सिद्धार्थ श्रीवास्तव कविश अबरोल शिवसेना के प्रमोद पांडेय सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/