24 C
en

UP : कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय घेरने की कोशिश की, प्रशासन ने रोका



बस्ती। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को मिली क्लीन चिट के बाद मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय के घेराव का प्रयास किया। शास्त्री चौक से निकले कांग्रेसियों के धरना-प्रदर्शन को प्रशासन ने बीच रास्ते में ही रोक दिया और उन्हें वापस लौटा दिया।



प्रदर्शन कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें पूर्व विधायक अंबिका सिंह, शहर अध्यक्ष शौकत अली उर्फ नन्नू, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे। कांग्रेसी पुराना डाकखाना स्थित भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन दीवानी कचहरी चौराहे से पहले पुलिस ने रस्सी और बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया।
पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत का फैसला इसका प्रमाण है। प्रशासन पूरे समय अलर्ट मोड में रहा।




Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/