बनकटी में 3.59 करोड़ के स्टेडियम का भूमि पूजन, खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच
बस्ती: आदर्श नगर पंचायत बनकटी में मंगलवार को खेल अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। निवर्तमान सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने वार्ड संख्या 5 वशिष्ठ नगर बसौढी में प्रस्तावित स्टेडियम का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत भूमि पूजन किया। यह स्टेडियम लगभग 3 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरीश द्विवेदी ने कहा कि स्टेडियम के निर्माण से स्थानीय खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिता का बेहतर अवसर मिलेगा, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य समग्र और संतुलित विकास है तथा जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए।
नगर पंचायत बनकटी के अध्यक्ष प्रतिनिधि ई. अरविन्द पाल की सराहना करते हुए हरीश द्विवेदी ने कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है। भूमि पूजन कार्यक्रम में ई. अरविन्द पाल ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण शीघ्र पूरा कर खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने स्टेडियम को बनकटी क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे, प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी, अधिशासी अधिकारी रिया सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, सभासद और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


Post a Comment