बनकटी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
बनकटी /बस्ती(वकील सिद्दीकी ).....बुधवार को नगर पंचायत बनकटी के पंखोंबारी स्थित रियासत इंटर कॉलेज एवं इकरा पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर छात्र–छात्राओं में विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिली।
विद्यालय के प्रबंधक सदरे अयूब ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और खेल भावना का विकास करना है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी विद्यार्थियों के जीवन का अहम हिस्सा है, जिससे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।
प्रतियोगिता के पहले दिन G. K राईटींग, पेन्टिंग,स्पीच, प्रतियोगिता आदि सहित कई रोमांचक खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र–छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों ने खिलाड़ियों को खेल के नियमों की जानकारी देते हुए निष्पक्ष खेल पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीत–हार को समान भाव से स्वीकार करने की सीख दी। तीन दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं आयोजन समिति का सराहनीय योगदान रहा।



Post a Comment