24 C
en

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन



बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में आज विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार तथा व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे‑मुन्ने वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कार्यशील एवं अकार्यशील मॉडलों के माध्यम से विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को सरल रूप में प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को सांस्कृतिक व आध्यात्मिक गरिमा से भर दिया।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि  कुलदीप कुमार सीओ रुधौली, बस्ती रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सतेंद्र भूषण तिवारी सीओ सिटी, बस्ती  एवं  जयंत मिश्रा पत्रकार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।



मुख्य अतिथि  कुलदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में रचनात्मकता, तार्किक क्षमता और समस्या‑समाधान की योग्यता को विकसित करती है। आज के विद्यार्थी ही कल के वैज्ञानिक, इंजीनियर और नवोन्मेषक होंगे।” उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर सीखते रहने के लिए प्रेरित किया।


विद्यालय के प्रबंधक  धीरेन्द्र शुक्ला ने अपने भाषण में कहा कि “विद्यालय का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम बच्चों को आत्मविश्वास और मंच प्रदान करते हैं।”


प्रबंधनिदेशक  विनय शुक्ल ने कहा कि “विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों से यह स्पष्ट होता है कि हमारे विद्यार्थी न केवल पुस्तकीय ज्ञान रखते हैं, बल्कि उसे व्यवहार में भी उतारने में सक्षम हैं। विद्यालय भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।”


प्रदर्शनी में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के अंतर्गत कार्यशील तथा अकार्यशील मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा मॉडलों का मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की गई।


जूनियर वर्किंग मॉडल वर्ग में प्रथम पुरस्कार इलेक्ट्रो मैग्नेटिक कार (कक्षा 7C – अर्पी कुमार, सूर्यांश, आदित्य मिश्रा, पीयूष) को मिला। द्वितीय पुरस्कार टेस्ला कॉइल (कक्षा 8A – सतम गुप्ता, अयान राशिद, अनुराग चौधरी, आलोक) तथा तृतीय पुरस्कार नॉइज़ डिटेक्टर (कक्षा 6C – मानसी और आयुष्या) को प्रदान किया गया।


जूनियर नॉन वर्किंग मॉडल वर्ग में प्रथम पुरस्कार हार्ट स्ट्रक्चर (कक्षा 8C – फैज़ान, रेहान, काव्य, आयुष) को मिला। द्वितीय पुरस्कार स्नेक बाइट डिटेक्टर (कक्षा 8B – कृतिका दुबे) तथा तृतीय पुरस्कार हेल्थ एंड हाइजीन (कक्षा 6B – यांशिका, कृतिका, कनक) को प्राप्त हुआ।


सीनियर वर्किंग मॉडल वर्ग में प्रथम पुरस्कार डिजास्टर प्रिडिक्शन एंड मैनेजमेंट (कक्षा 11A – आराध्या, आयुषी, अहमद, आदर्श, अफज़ल) को मिला, जिसे प्रदर्शनी का सबसे उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली मॉडल भी माना गया। द्वितीय पुरस्कार अर्थ 360° गार्डियन (कक्षा 10N – नित्या, श्रेया, वैष्णवी, ज़ोया) तथा तृतीय पुरस्कार हाइड्रोलिक ब्रिज (कक्षा 11B – साक्षी, आरुषि) को प्रदान किया गया।


सीनियर नॉन वर्किंग मॉडल वर्ग में प्रथम पुरस्कार फीटस डेवलपमेंट (कक्षा 11B – तसनीम, अंशिका कसौधन) को मिला। द्वितीय पुरस्कार द ह्यूमन बॉडी (कक्षा 9B – शैवी, कृतिका, ओजस्वी, प्रज्ञा) तथा तृतीय पुरस्कार मॉडल ऑफ हार्ट (कक्षा 9A – शिवान्शी, कृतिका, सांभवी, निकिता) को दिया गया।


सभी श्रेणियों को मिलाकर दिए गए ओवरऑल अवार्ड (All Categories) में प्रथम पुरस्कार एयर, वॉटर प्यूरिफिकेशन एंड देयर यूज़ेज़ (कक्षा 7A – अंशुल और दिव्या) को मिला। द्वितीय पुरस्कार लेज़र सिक्योरिटी सिस्टम (कक्षा 11B – सर्वेश, अनुज, ऋषभ) तथा तृतीय पुरस्कार राफेल (नवोदित और टीम) को प्रदान किया गया।


विद्यालय की प्रधानाचार्य  शशिप्रभा त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि “आज की विज्ञान प्रदर्शनी हमारे विद्यार्थियों की लगन, परिश्रम और नवाचार की भावना का सजीव उदाहरण है। इस मंच के माध्यम से बच्चों ने अपने विचारों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। मैं सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, उनके मार्गदर्शक शिक्षकों तथा विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ।”


कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधियों का विद्यालय परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम को व्यापक प्रचार‑प्रसार प्रदान किया। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, जिज्ञासा और वैज्ञानिक चेतना से परिपूर्ण रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बसन्त गुप्ता, राकेश पाण्डेय, संतोष सिंह, श्रवण चौधरी, अभिनव प्रकाश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, राजेश पाण्डेय, संजय प्रजापति, सुधांशु श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, उत्कर्ष दूबे, शुभम् मिश्रा, अमित लाल, अमन मिश्रा, सहित समन्वयक खुशबू, ममता, निष्ठा मणि, आंचल सिंह, श्रीमती रंजना यादव, रीतू चौधरी, मधुप्रिया मिश्रा, नम्रता पाण्डेय, कमलोज मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/