अगौना में 10 फरवरी को लगेगा रक्तदान व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, तैयारियों को लेकर हुई बैठक
बस्ती:जनपद बस्ती के कलवारी क्षेत्र अंतर्गत अगोना पंचायत भवन में आगमी 10 फरवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस संबंध में रविवार को ट्री इनिशिएटिव्स सोसाइटी के पदाधिकारियों, सदस्यों, स्वयंसेवकों, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में संस्था के अध्यक्ष प्रभाकर ने बताया कि यह शिविर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रमीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए यह पहल बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा “हमारा उद्देश्य केवल एक दिन का कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों तक सेवाएं पहुंचाना है।”
संस्था के प्रबंधक दीपक कुमार ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि रक्तदान शिविर के साथ-साथ एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाए, जिसमें जिला चिकित्सालय के योग्य एलोपैथ और होम्योपैथ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, परामर्श, दवाओं का वितरण और रोगों से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस सुझाव को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक प्रेम त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान जैसे कार्यक्रम समाज में मानवीय संवेदना और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे आगे आकर इस अभियान को सफल बनाएं।
बताया गया कि शिविर में 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के स्वस्थ व्यक्ति, जिनका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो, रक्तदान कर सकेंगे। रक्तदान के लाभों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिसमें हृदय रोगों के जोखिम में कमी, आयरन संतुलन और मानसिक संतोष जैसे फायदे शामिल हैं।
बैठक में राम कृष्ण पटेल, दिलीप कुमार सहित अन्य संस्थापक सदस्य और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया और ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की।


Post a Comment