24 C
en

बस्ती की लक्ष्मी रजक को नेचरल ब्यूटी आफ यू.पी 2026" कैलेन्डर मोडल 2026" अवार्ड से किया गया सम्मानित



डेस्क: लखनऊ मे गोल्डन ब्लासम रिर्सोट में श्रीमती श्वेता तिवारी (मलिका-ए-अवध) द्वारा "अवार्ड तथा कैलेन्डर 2026 लाँच" का कार्यक्रम -गया था। इस कार्यक्रम में देश भर से मेकप अर्तिसट, कला प्रेमी, मॉडल, ने भाग लिएा और अपनी अपनी प्रतिभा को निखारा ।



लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में देश की जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री चाहत पाड़े तथा टीवी अभिनेत्री नवीना बोले ने युवा मॉडल और प्रतिभाशाली कलाकार लक्ष्मी रजक को दो पुरस्कारो से सम्मानित किया गया। लक्ष्मी रजक बस्ती। की रहने वाली है। लक्ष्मी रजक को "नेचरल ब्यूटी आफ यू.पी 2026" अवार्ड से चाहत पाड़े (अभिनेत्री) द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ है लक्ष्मी जी को टीवी अभिनेत्री नवीना के द्वारा "कैलेन्डर मोडल 2026" अवार्ड से सम्मानित किया गया।





Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/