मां की पुण्यतिथि पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गरीबों में बांटे कंबल
बस्ती:बस्ती जनपद के प्रतापपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह ने अपनी मां की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया तथा उन्हें भोजन भी कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। अजीत सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है और गरीबों की मदद से आत्मिक संतोष मिलता है। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक कंबल वितरित किए गए और भोजन कराया गया। ग्रामीणों ने इस नेक पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।


Post a Comment