रजत हॉस्पिटल में बेहतर और किफायती इलाज के लिए समर्पित है प्रबंधन, विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं से मरीजों को मिल रहा लाभ
धन के अभाव में कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहे-डॉ अनूप चतुर्वेदी
बस्ती: जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर, सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में रजत हॉस्पिटल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अस्पताल प्रबंधन का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि आमजन को ऐसी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख न करना पड़े। रजत हॉस्पिटल में अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, आधुनिक जांच एवं उपचार सुविधाओं के साथ मरीजों की सेवा में लगातार जुटी हुई है।
रजत हॉस्पिटल में जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ एवं प्रबंधक डॉ अनूप चतुर्वेदी प्रतिदिन मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सामान्य बुखार, सर्दी-खांसी से लेकर जटिल बीमारियों तक के इलाज में उनका विशेष अनुभव मरीजों के लिए लाभकारी साबित हो रहा है। वहीं शुगर एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ वी. आर. राय प्रत्येक शनिवार को उपलब्ध रहते हैं, जिनके परामर्श से मधुमेह, पेट, लीवर एवं पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को काफी राहत मिल रही है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ गौरव बरनवाल भी प्रतिदिन मरीजों का परीक्षण कर रहे हैं, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को त्वरित और सटीक इलाज मिल पा रहा है।
विशेषज्ञ सेवाओं की बात करें तो रजत हॉस्पिटल में गुदा रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल सिंह माह के दूसरे एवं चौथे रविवार को अपनी सेवाएं देते हैं। बवासीर, फिशर, फिस्टुला जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए यह सुविधा अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। मानसिक रोग, नशा मुक्ति एवं यौन रोग विशेषज्ञ डॉ नीलेश कन्नौजिया माह के पहले एवं तीसरे रविवार को मरीजों को परामर्श देते हैं। उनके मार्गदर्शन से मानसिक तनाव, अवसाद, नशे की लत एवं यौन रोगों से जूझ रहे मरीजों को नया जीवन जीने की राह मिल रही है। इसके साथ ही न्यूरो सर्जन डॉ सुरजीत सिंह माह के पहले एवं तीसरे शनिवार को उपलब्ध रहते हैं, जिससे मस्तिष्क, रीढ़ और नसों से संबंधित गंभीर बीमारियों का इलाज अब बस्ती में ही संभव हो पा रहा है।
बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रजत हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ए. के. पटेल प्रतिदिन सेवाएं दे रहे हैं। नवजात शिशुओं से लेकर किशोर अवस्था तक के बच्चों की नियमित जांच, टीकाकरण, पोषण परामर्श एवं विभिन्न रोगों का समुचित इलाज किया जा रहा है। इससे अभिभावकों को अपने बच्चों के इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। वहीं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रूपाली नायक, डॉ सुमनलता पाण्डेय एवं डॉ अर्पिता मिश्रा प्रतिदिन उपलब्ध रहती हैं। गर्भावस्था जांच, सुरक्षित प्रसव, महिलाओं से जुड़ी सामान्य एवं जटिल समस्याओं का आधुनिक सुविधाओं के साथ इलाज किया जा रहा है।
रजत हॉस्पिटल के प्रबंधक एवं जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अनूप चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल की प्राथमिकता बेहतर और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “धन के अभाव में कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहे”, इसी उद्देश्य के साथ अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। डॉ चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि रजत हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना की सुविधा उपलब्ध है, जिससे पात्र मरीजों को निशुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को काफी राहत मिली है।
डॉ चतुर्वेदी ने आगे बताया कि रजत हॉस्पिटल में सभी आवश्यक जांच सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाओं से मरीजों को बाहर भटकना नहीं पड़ता। इसके अलावा अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था की गई है। बीते तीन माह में करीब 100 सफल सर्जरी की जा चुकी हैं, जो डॉक्टरों की कुशलता, नर्सिंग स्टाफ की मेहनत और अस्पताल प्रबंधन की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रजत हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता से उन्हें समय और धन दोनों की बचत हो रही है। पहले जहां गंभीर बीमारी की स्थिति में गोरखपुर, लखनऊ या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, अब वही इलाज बस्ती में ही संभव हो रहा है। मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के व्यवहार, साफ-सफाई और समय पर इलाज की भी सराहना की है।
अस्पताल प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में और भी विशेषज्ञ सेवाएं जोड़ी जाएंगी, ताकि जनपद के लोगों को हर प्रकार की गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध हो सके। रजत हॉस्पिटल का यह प्रयास न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कर रहा है, बल्कि आमजन के जीवन में विश्वास और सुरक्षा की भावना भी पैदा कर रहा है।


Post a Comment