आउटसोर्सिंग कर्मी ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार, जातिगत भेदभाव का आरोप
बस्ती। जिले के नगर पंचायत कप्तानगंज में कार्यरत एक आउटसोर्सिंग कर्मी ने जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की मांग की है। पीड़ित महेन्द्र तिवारी निवासी खदरा तिवारी ने जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में बताया कि उनका चयन शासनादेश के अंतर्गत आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के माध्यम से सफाई नायक पद पर हुआ था और वे नियमित रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि जातिगत भेदभाव के चलते उन्हें बिना किसी ठोस कारण के नौकरी से हटा दिया गया। साथ ही पिछले करीब 10 महीनों से उनका वेतन भी नहीं दिया गया, जिससे परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि वेतन न मिलने के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित हो रही है।
महेन्द्र तिवारी का यह भी आरोप है कि जब उन्होंने बकाया वेतन की मांग की तो संबंधित ठेकेदार द्वारा उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया और ड्यूटी पर न आने के लिए कह दिया गया।
पीड़ित ने जिलाधिकारी से बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान कराए जाने तथा पूर्व की भांति ड्यूटी पर पुनः बहाल किए जाने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि नगर पंचायत में जातिगत आधार पर भर्ती की गई है कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो केवल हस्ताक्षर करने आते हैं।


Post a Comment