24 C
en

जीवीएम कान्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती



 राष्ट्रीय युवा दिवस पर विद्यार्थियों को विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित किया गया

बस्ती। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती जीवीएम कान्वेंट स्कूल के परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर प्रबंधक श्री संतोष सिंह ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वामी जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके विचारों और शिकागो प्रवचन की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभी ने उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने तथा चरित्र निर्माण, सेवा और राष्ट्रभक्ति के पथ पर चलने की शपथ ली।

कार्यक्रम में राकेश, राजेश, जितेंद्र, जैग, गिरीश, सुशील, आनंद, प्रिंस, पूजा, मीनाक्षी, नम्रा, सावित्री, सुमित सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में उतारने के संकल्प के साथ हुआ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/