24 C
en

उत्तर प्रदेश दिवस पर महर्षि वशिष्ठ स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन



बस्ती। महर्षि वशिष्ठ स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, बस्ती में उत्तर प्रदेश दिवस के पावन अवसर पर छात्रों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने हेतु भाषण (Speech) एवं प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं महाविद्यालय के अधिकारियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति एवं राष्ट्र निर्माण में राज्य की भूमिका के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हर वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाने वाला उत्तर प्रदेश दिवस हमें हमारे राज्य की ऐतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक पहचान की याद दिलाता है। छात्र-छात्राओं ने अपने व्याख्यानों में कहा कि उत्तर प्रदेश केवल एक राज्य नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। यहीं से रामायण और महाभारत की गाथाएँ निकलीं, यहीं भगवान श्रीराम की मर्यादा, भगवान श्रीकृष्ण की लीला और भगवान बुद्ध की करुणा का संदेश विश्व तक पहुँचा। काशी, अयोध्या, मथुरा और प्रयागराज जैसे पवित्र नगर हमारी संस्कृति के जीवंत प्रतीक हैं।

प्रतिभागियों ने यह भी बताया कि यही वह धरती है जिसने देश को पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता दिए। साहित्य, कला, संगीत, विज्ञान और खेल के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने देश को सदैव गौरवान्वित किया है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आनन्द बिहारी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, स्टार्टअप और डिजिटल प्रगति के क्षेत्र में राज्य नई ऊँचाइयों को छू रहा है। यह परिवर्तन हम सभी की मेहनत, संकल्प और एकता का परिणाम है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने संदेश में कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे, समाज में सद्भाव बनाए रखेंगे और उत्तर प्रदेश को एक सशक्त, शिक्षित एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने गर्व के साथ कहा— “हमें उत्तर प्रदेश पर गर्व है।”

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सीएमएस डॉ. समीर श्रीवास्तव, डॉ. श्याम सुंदर केसरी, डॉ. प्रियंका केसरवानी, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. रीचा, डॉ. अनुपमा त्यागी, नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या एवं उप-प्रधानाचार्या सहित महाविद्यालय के अधिकारीगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताते हुए उत्तर प्रदेश दिवस को गर्व और उत्साह के साथ मनाया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/