24 C
en

जानिए आखिर क्या है बाहर मिली वीवी पैट से मतदान पर्ची का सच

बस्ती:एक तरफ जहां कल 3 मार्च को जिले में छठे चरण का मतदान हुआ और सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई। ऐसे में ईवीएम व वीवी पैट के मशीन से निकली मतदान की पर्ची के जलाने व फेकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया । सपा बसपा समेत सभी दलों के समर्थक जुटना शुरू हो गए । समर्थकों के जुटते व प्रदर्शन करते देख एडीएम बस्ती मौके पर पहुंचे और किसी तरह समर्थकों को शांत कराया और जांच के आदेश भी दिए । 1000 से ज्यादा वी वी पैट की पर्चियां वहां फेंकी हुई मिली, वही पार्टी के प्रत्यासी मंडी समिति पहुंचे जहां उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग के आला अधिकारियों से की है। वहीं इस पूरे मामले पर डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जो पर्चियां विवि पैट से निकली हैं वो पोल्ड ईवीएम व विवि पैट से कोई संबंध नहीं है सभी पोल्ड ईवीएम व विवि पैट पूर्ण रूप से स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं। कल मतदान के बाद स्ट्रांग रूम की सीलिंग सभी प्रत्याशियों के समक्ष हुई है । ये पर्चियां पोलिंग पार्टी को मतदान कराने से काफी पहली की जाती है साथ ही उन्होंने कहा कि स्ट्रांग की सुरक्षा तीन लेयर की सुरछा है पहला वो जहां पर सीईपीएफ के जवान तैनात होते हैं दूसरे में आर्म पुलिस है तो वहीं तीसरे लेयर में डिस्ट्रिक पुलिस निगरानी करती है । स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित है और सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में सील्ड है स्ट्रांग रूम पूर्ण रूप से प्रत्यासी के निगरानी में है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment