देवदह रामग्राम में भगवान बुद्ध महापरिनिवारण की अस्थि कलश स्थल स्तूप पर की गई पूजा अर्चना
महराजगंज: जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता व बौद्ध परिनिवारण कुशीनगर के वर्मा बुद्ध बिहार के प्रधान भिक्षू अग्ग महापण्डित मदन्त ज्ञानेश्वर मुख्य अतिथि व भारतीय बौद्ध महासभा के सदस्यों द्वारा देवदह रामग्राम में 1/ 8 वी कलश स्तूप पर पूजा, अर्चन व परिक्रमा का आयोजन किया गया। आयोजन के अवसर पर आस पास के ग्रामीण द्वारा भी बडी सख्या में भाग लिया तथा एक गोष्ठी का आयोजन कर भगवान बुद्ध के सर्व सम्भाव पर विचार ब्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ऐसे कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जाहिर की गयी। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐतिहसिक स्थलो को विश्व के मानचित्र पर लाने की आवश्यकता है इसके लिए शासन को पत्राचार कर सुन्दरी करण तथा पर्यटन ब्यवस्थाओ को सुदृढ़ करने हेतु कार्य योजना तैयार किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर ग्रामीण व अन्य सदस्यों को पूजा अर्चन व परिक्रमा बराबर किया जाना चाहिए जिससे सफाई ब्यवस्था बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि बाहर से आने वाले ब्यक्ति को स्थान तक पहुंचने में मदद तथा कार्य करने की आवश्यकता है। जिससे बाहर से आने वाले ब्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो। मुख्य अतिथि श्री महापण्डित ज्ञानेश्वर द्वारा भी बुद्ध भगवान पर वृस्तित रूप से विचार ब्यक्त किया ।
इस अवसर पर डा0परशुराम गुप्ता, डा0ओमप्रकाश श्रीवास्तव,भारतीय महासभा के सदस्य गण उपस्थित रहे।
Post a Comment