24 C
en

जिलाधिकारी ने राजकीय रेशम फॉर्म डोगा का किया निरीक्षण

महमूद आलम महराजगंज: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा राजकीय रेशम फॉर्म डोगा का निरीक्षण किया गया। सहायक निदेशक रेशम महाराजगंज द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 7 राजकीय रेशम फॉर्म हैं, जिसका कुल रकबा 62.8 एकड़ है, जिसमें लगभग 59 एकड़ क्षेत्र वृक्षारोपित हैं। सहायक निदेशक द्वारा जिलाधिकारी को सूचित किया गया वित्तीय वर्ष 2021-22 में छः व्यवसायिक व छः बीजू फसल का कीट पालन किया जाता है। एक फॉर्म पर 200 से 500 किग्रा फसल पैदा किया जाता है। उन्होंने बताया पिछले वर्ष 214500 डीएफएल से लगभग 111600 किग्रा कोया उत्पादन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित कुछ किसानों से भी बात की गई। श्रीमती पार्वती द्वारा बताया गया कि लगभग 50 डीएफएलएस अंडों से 15-20 किग्रा कीट का उत्पादन करते हैं, जिससे 15 से 20 दिनों में लगभग ₹6000 की आमदनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष में लगभग 40000/- से 50000/- रुपये की आय होती है। किसान पूजा ने बताया कि उनके द्वारा भी साल भर में 50000-60000/- की आय प्राप्त कर ली जाती है। एक अन्य किसान विश्वनाथ द्वारा रेशम कीट पालन के माध्यम से सालाना ₹ 30000/- से 40000/- आमदनी की बात जिलाधिकारी को बतायी गयी। जिलाधिकारी ने किसानों को रेशम कीट पालन के लाभ बताते हुए एफपीओ बनाकर रेशमकीट पालन का सुझाव दिया, ताकि वे समेकित रेशमकीट पालन द्वारा अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकें।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment