डॉ प्रेम त्रिपाठी ने पेश की मानवता की मिशाल
बस्ती: ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे गौ सेवा के मुहिम में मानवता का मिशाल कायम कर रहे हैं। पिछले सालों की भांति इस वर्ष भी गौ वंश इस भीषण गर्मी से जल तथा भोजन के लिए परेशान हैं ।
ऐसे में ही ग्राम पंचायत कर्मी बुजुर्ग के गांव भैंसहटी में कई दिनों से भोजन पानी के बिना ही मरणासन्न अवस्था में एक गौवंश झाड़ियों में पड़ा था जिसकी जानकारी मिलते ही डॉ प्रेम त्रिपाठी ने अपने टीम के गौ सेवक राम मिलन को बुलाया तथा अस्थानीय लोगों की सहायता से गौ वंश की उपचार कराया तथा साथी संतराम जी को पूर्ण स्वस्थ होने तक देख भाल करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
सहयोगियों में मनीष कुमार, उमेश कुमार,अंगद, हीरा लाल, विवेक कुमार ने सहयोग किया।
Post a Comment