24 C
en

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने महाराजगंज का दौरा किया

महमूद आलम महराजगंज: उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ले. जनरल रवीन्द्र प्रताप साही ने सोमवार को महराजगंज का दौरा किया। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा-निर्देश को अमल में लाने के लिए प्राधिकरण की भावी योजनाओं और रणनीति पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार समेत संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। प्राधिकरण की प्राथमिकताओ के बारे में चर्चा करते हुए जनरल साही ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों को भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए उचित इंतजाम किए जाएं। साथ ही साथ उन्होंने आग से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ महीनों के बाद बारिश का मौसम शुरू होगा, जिसके चलते आकाशीय बिजली का प्रकोप बढ़ेगा। इसके कारण जन-धन और पशुधन की न्यूनतम हानि हो इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश माननीय मुख्यमंत्री जी ने दिया है। जनरल साही ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मद्देनजर बाढ़ से अत्याधिक प्रभावित होने वाले जिलों में होने वाली क्षति को न्यूनतम करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री जी ने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं और कहा है कि आपदा प्रबंधन हेतु सुझाए गए बिन्दुओं से सभी जिलाधिकारियों को अवगत कराया जाए । जनरल शाही ने जिला प्रशासन द्वारा उन निर्देशो के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। जनरल साही ने कहा कि बाढ़ से बचाव और न्यूनतम जन-धन व पशुधन की क्षति के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने विस्तृत योजना तैयार किया है एवं नदियों के वेग और प्रवाह का व्यापक अध्ययन भी किया है, जो आपदा से बचाव व उसके प्रबंधन में काफी लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि बाढ़ में जनता के रेस्क्यू के लिए जो भी आवश्यक उपकरण चाहिए उनकी व्यवस्था को पहले से ही सुनिश्चित कर लिया जाए, जिससे भविष्य की चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्राधिकरण को और सशक्त बनाने की बात कही है और कहा है कि सभी जिलों के जिलाधिकारी इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि महराजगंज में बाढ़ से बचाव के लिए जो भी आवश्यकता हो उससे प्राधिकरण को अवगत कराएं, धन की कोई कमी नहीं होगी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment