24 C
en

अग्नि पीड़ितों से मिले पूर्व विधायक संजय प्रताप, दिया आर्थिक सहयोग

बस्ती। भीषण गर्मी के बीच अग्निकाण्डों का सिलसिला अचानक तेज हो गया है। इसमें जहां अनेक लोगों का घर जल गया वहीं गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय प्रताप जायसवाल ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ अग्नि पीड़ितांें के घर पहुंचकर उन्हें ढाढस बधाया और गरीब परिवारों को तत्काल अपने स्तर से यथोचित आर्थिक सहायता मौके पर दिया। उन्होने आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने में वे अपने स्तर से सहयोग करेंगे। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने बताया कि नगर पंचायत रूधौली क्षेत्र के रामबहाल, राधेश्याम, विन्द, शकुन्तला, रश्मि, प्रमिला, विजेन्द्र प्रसाद आदि के घरों में आगजनी हुई। पूर्व विधायक संजय ने अग्नि पीड़ितों को ढाढस बधाते हुये सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक संजय के साथ मनोज सिंह, राजेश सिंह, चिन्ताहरण पाण्डेय, अनूप, दीपू आदि शामिल रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment