विद्यालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
कुदरहा,बस्ती अजमत अली: कुदरहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत अध्यापक जैसराम वर्मा की 31 मार्च को सेवानिवृत्ति पर बुधवार को विद्यालय पर विदाई समारोह का आयोजान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित व अंग वस्त्र भेट कर विदाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष चंद्रभान चौरसिया व संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने कहा कि किसी भी सरकारी पद पर आसीन होते ही उसकी सेवानिवृति की तिथि दर्ज हो जाती है। उन्होंने कहा कि जन्म देने वाले से अच्छी शिक्षा देने वालों को अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए क्योंकि माता पिता ने तो केवल जन्म दिया है, लेकिन एक शिक्षक ने अच्छी शिक्षा देकर उन्हें जीना सिखाया है।उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक जैसराम वर्मा जी के शिक्षण कार्यों की सराहना करते हुए विदाई किया।।
वही दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्ति हुए ए बी आर सी राम उग्रह यादव को शिक्षको ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र उपहार देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर नोडल संकुल शिक्षक ओंकार चौधरी, चंद्रिका सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय, डा अनूप सिंह, रवीन्द्र नाथ बर्मा, राकेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र पाठक उमेश चंद्र वर्मा,दिनेश चौधरी,जगदीश चौधरी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
Post a Comment