24 C
en

परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा आपसी मतभेद व कलह से दूर हुए दम्पत्तियों को पुनः मिलाया

महमूद आलम महराजगंज: महिला थाना जनपद महराजगंज मे संचालित आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र पर बिछड़े परिवार को पुनः मिलाया गया । आपसी मतभेद व मनमुटाव की वजह से आवेदिका शारदा पत्नी मिट्ठू ग्राम बेरछा थाना घुघली जनपद महाराजगंज मंदाकिनी शर्मा पत्नी विनोद शर्मा निवासी कोहडवाल थाना निचलौल जनपद महाराजगंज को परामर्श के द्वारा आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर पुनः एक साथ रहने को राजी कराया गया । उक्त जोड़ों ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़ों को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया। परिवार परामर्श केन्द्र मे उप निरीक्षक रंजना ओझा प्रभारी महिला थाना व हेड कांस्टेबल उमा देवी, सत्यवती सिंह आदि मौजूद रहीं।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment