24 C
en

केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो होने के उपलक्ष्य में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम, जिला कार्यालय पर हुई बैठक



बस्ती: 30 मई 2022 को केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो होने के उपलक्ष्य मैं आज भाजपा जिला कार्यालय बस्ती पर जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अशोक सिंह के उपस्थित में एक बैठक आहूत की गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों का बौद्ध कराया और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा किया और कहा जिले में 1 जून से 15 जून तक चलने वाली पार्टी के कार्यक्रमों पर चर्चा कर विभिन्न विभागों  के प्रभारी नियुक्त किए गए जिसमें सभी मोर्चाओ के कार्य जैसे बाइक रैली ,जनसभा ,सफाई अभियान ,महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण,आदि कार्यक्रमों के  संयोजक तय किए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य/जिला प्रभारी बस्ती अशोक सिंह ने कहा केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर 8 साल वेमिसाल ,सेवा,सपर्ण, सुशासन, और गरीब कल्याण के तहत पार्टी द्वारा आठ प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे जिसके तहत 2 या 3 जून को रिपोर्ट टू नेशन के तहत जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष,सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धियों को बताएंगे तथा 8 साल के उपलब्धियों की एक पुस्तिका का विमोचन करेंगे साथ ही केंद्र सरकार की 10 योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे 1 जून से 15 जून तक संपर्क अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों पार्टी पदाधिकारियों द्वारा तय किए गए शक्ति केंद्रों के बूथों पर एक-एक दिन में 8-8 घंटे का प्रवास का कार्यक्रम करेंगे। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की योजनाओं लाभार्थियों और आम लोगों से संपर्क करेंगे।


बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह ,भानु प्रकाश मिश्रा ,आशा सिंह ,जिला महामंत्री विवेकानंद मिश्रा ,रामचरण चौधरी, जिला मंत्री कुंवर आनंद सिंह ,विरेंद्र गौतम, विनय यादव,अमरीश पांडे, जिला मीडिया प्रभारी दिपांशु विक्रम सिंह,अमित गुप्ता, प्रभात गौतम आदि उपस्थित रहे।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment