ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तार वारंट
रामनगर बिकास खण्ड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कनौजिया के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तार वारंट
पांचवीं बार जारी हुआ गिरफ्तारी - वारंट
बस्ती: सल्टौआ बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत परसा खाल में तैनाती के दौरान सोख्ता का निर्माण बिना कराये ही धन का आहरण कर लिया गया था। जिसमेंजांचोपरांत आरोप सही पाया गया और गबन का मुकदमा 419,420,467,471,409,468 पंजीकृत हुआ और तत्कालीन प्रधान रामशब्द और ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कनौजिया ने 2016 में फर्जी सोख्ता निर्माण में सरकारी धन का गबन कर बंदरबांट कर लिया था जिसमें पूर्व प्रधान राम शब्द को जेल भेजा जा चुका है।
Post a Comment