नदियों को स्वच्छ, अविरल एवं निर्मल बनाये रखने हेतु किए जाएंगे अभिनव प्रयोग
बस्ती: जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में प्रभागीय वनाधिकारी नवीन कुमार शाक्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होने नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में संचालित परियोजनाओं की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि डी.जी.सी. से संबंधित विभाग वर्तमान में संचालित परियोजनाओं का विवरण समिति के समक्ष उपलब्ध कराये। इसके साथ ही बैठक की कार्यवृत्ति और फोटो भी एस.एम.सी.जी. के पोर्टल पर अपलोड कराये। उन्होने कहा कि कार्य योजना में शामिल सभी विभाग समन्वय स्थापित कर जनपद की नदियों के किनारें घाटों पर नियमित सफाई एवं कचरा निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। नदियों के किनारें वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण भी कराया जा रहा है। नदियों को स्वच्छ, अविरल एवं निर्मल बनाये रखने हेतु अभिनव प्रयोग किया जाना चाहिए।
उन्होने क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा समय-समय पर सभी नदियों की वाटर क्वालिटी की जॉच कराकर रिपोर्ट जिला गंगा समिति को प्रस्तुत भी कराना सुनिश्चित करें। नगर पालिका/नगर पंचायतों से निकलने वाले ठोस अपशिष्टों/कूड़ा-कचरा नदियों मे न डालें।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
बैठक में जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, पर्यावरण विद् प्रसून शुक्ला, आशीष कुमार सहित गंगा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।
Post a Comment