24 C
en

महिलाओं को मिला उज्जवला योजना का गैस सिलेण्डर, चूल्हा, खिले चेहरे


 

बस्ती। गुरूवार को साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के पकरी नासिर गांव में शिक्षा मित्र संघ के पूर्व  जिलाध्यक्ष एव समाजसेवी मुक्तेश्वर यादव ने पच्चीस महिलाओं में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन वितरित किया। गैस कनेक्शन मिलते ही महिलाओं के चेहरों पर  मुस्कान  आ गई। कनेक्शन मिलने वालों में सरातून निशा,कंचन लता,कमलावती, प्रेमा देवी ,करिश्मा ,पार्वती, रुबिया, शंकुन्तला ,नीतू,सरिता, ज्ञानमती, इसरावती ,सलमा खारुन,नसीम जहां सहित पच्चीस लोगो को घरेलू गैस सिलेण्डर, चूल्हा मिला।
 इस मौके पर ग्राम प्रधान भानमती यादव ,विजय कुमार, मो. खालिद खान, पतिराम निषाद सहित कई लोग मौजूद रहे।मुक्तेश्वर यादव ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत पहले फार्म भराए गए थे । गैस आ जाने पर उनका वितरण कराया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment