24 C
en

थाना लालगंज पुलिस द्वारा 1किलो 150 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक टाप- 10 अभियुक्त गिरफ्तार


 कुदरहा, बस्ती अज़मत अली: बुधवार को थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह के निर्देश पर उ0नि0  चन्द्रकान्त पाण्डेय चौकी प्रभारी रखौना मय हमराह के संयुक्त कार्यवाही मे गौराघाट पुल से समय लगभग 08.45 बजे थाना लालगंज के टाप-10 अपराधी विनय पाल 22वर्ष उर्फ अभिनव पुत्र सुर्यप्रकाश पाल निवासी तेनुआ थाना लालगंज जनपद बस्ती के कब्जे से कुल 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया और अभियुक्त को गौरा घाट पुल से गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती भेज दिया। 


      गिरफ्तार करने वाली टीम में

 उ0नि0 चन्द्रकान्त पाण्डेय चौकी प्रभारी रख़ौना, का0 अंजनी कुमार यादव, का0 अंकित सिंह शामिल रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment