डॉक्टर्स डे पर आई एम ए ने 44 विभूतिओ को किया सम्मानित
बस्ती: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बस्ती के तत्वाधान में कल दिनांक 1 जुलाई को प्रत्येक वर्ष की भांति भारत रत्न , स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्य मंत्री पश्चिम बंगाल डॉ बी० सी० राय की स्मृति में “ डॉक्टर्स डे “ के रूप में बड़े पैमाने पर मनाया गया। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियंका निरंजन जिलाधिकारी बस्ती एवं विशिष्ट अतिथि आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बस्ती ने दीप प्रज्ज्वलित करके डॉ बी० सी० राय के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया | इस अवसर पर एसोसिएशन सदस्यों द्वारा सम्मानित अतिथियों के ही साथ पुलिस अधीक्षक की पत्नी डॉ आकांशा को बैज लगा कर, बुके एवं स्मृति चिन्ह दे कर किया सम्मानित किया गया। साथ ही आयुष पैरा मेडिकल कॉलेज गोटवा की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया |
कार्यक्रम का संचालन डॉ रंगजी द्विवेदी द्वारा किया गया। आई एम ए अध्यक्ष डॉ अनिल श्रीवास्तव ने डाक्टर्स डे की महत्ता पर प्रकाश डाला जबकि डॉ वी० के० वर्मा एवं डॉ रंगजी द्विवेदी ने क्रमशः डॉ बी० सी० राय के जीवन के बारे में एवं इस अवसर पर दिये गए थीम “ फैमिली डाक्टर्स ऑन द फ्रंट लाईन “ पर विस्तार पूर्वक उपस्थित जनसमूह को बताया।
इस कार्यक्रम मे आई एम ए बस्ती की चयन समिति द्वारा चयनित 44 विभूतिओ को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा सम्मान पत्र वितरित किया गया। जिसमें समाज के प्रबुद्धजन, अधिवक्तागण, स्वयंसेवी संस्थाओ, पत्रकारगण ,छायाकार, शिक्षाविद, समाज-सेवी एवं चिकित्सकगण शामिल रहे।
अंत मे अतिथियों ने आई एम ए द्वारा जनहित मे किए गए कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सदैव की तरह शासन प्रशासन के साथ आपदा की स्थिति मे सहयोग की अपेक्षा किया।
आई एम ए संरक्षक डॉ के० के० तिवारी ने सभी के प्रति धन्यवाद अर्पित करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया। कार्यक्रम शाखा सचिव डॉ नवीन कुमार की देख-रेख मे सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में डॉ पी० के० श्रीवास्तव , डा एम० पी० सिंह ,डॉ ए० पी० डी० दिवेदी , डॉ एस०के० अरोरा ,डॉ आर० के० सिंह , डॉ (श्रीमती} आभा सिंह ,डॉ एम० एम० सिंह, डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव , डॉ ओ० पी० डी ० दिवेदी , डॉ सौरभ दिवेदी , डॉ अनिल कुमार चौधरी ,डॉ (श्रीमती) सीमा चौधरी ,डॉ ए० के० चौधरी, डॉ डी० के० गुप्ता, एन० के० चौधरी, डॉ एन०के० श्रीवास्तव , डॉ प्रमोद कुमार चौधरी , डॉ आभिजात कुमार , डॉ सुधांशु दिवेदी, डॉ एम०के०सिन्हा , डॉ एम० ए० खान, डॉ तैयब अंसारी, डॉ दीपक श्रीवास्तव समेत तमाम चिकित्सकगण मौजूद रहे।
Post a Comment