24 C
en

एसीएमओ डॉ एसपी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर सचल दस्तों को किया रवाना



मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय प्रांगण से शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान “बुखार में देरी पड़ेगी भारी” ( 01जुलाई से 31 जुलाई 2022) का शुभारंभ जिले की सचल मशीनों और सफाई कर्मियों के दस्तों को एसीएमओ डॉ एसपी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम नरायन दुबे का।


डॉ दुबे ने बताया कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अन्तर्गत जिले में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण एवं छिड़काव तथा प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिससे कि शासन की नीतियों के अनुसार निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।

 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा विभाग एईएस/जेई रोकथाम एवं नियन्त्रण की गतिविधियों हेतु राज्य, जनपद, ब्लाक तथा पंचायत/ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बनाकर काम कर रहा है। आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से समय पर उपचार एवं संन्दर्भन के लिये समुदाय स्तर पर बुखार के मरीजों की खोज की जायेगी।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल वेक्टर बार्न डॉ आरवी सिंह ने बताया कि दिमागी बुखार का टीका जरूर लगवायें। मच्छरों के काटने से बचें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। पूरे आस्तीन की  कमीज, फुल पैंट मोजे पहनें। सुअरों को घर से दूर रखें। रहने की जगह साफ सुथरा रखें एवं जाली लगवायें। पीने के लिए इंडिया मार्का हैण्ड पम्प के पानी का प्रयोग करें। पानी हमेशा ढँककर रखें, कम गहरायी वाले हैण्ड पम्प के पानी को खाने पीने में प्रयोग न करें। पक्के व सुरक्षित शौचालयों का प्रयोग करें। शौच के बाद व खाने के पहले साबुन से हाथ अवश्य धोयें। नाखूनों को काटते रहें। लम्बे नाखूनों से भोजन बनाने व खाने से भोजन प्रदूषित होता है। दिमागी बुखार के मरीज को दाएं या बाएं करवट लिटाएं। यदि तेज बुखार हो तो पानी से बदन पोछतें रहें।


एसीएमओ डॉ आरवी सिंह ने बताया कि बुखार हो जाने पर क्या न करें बेहोशी व झटके की स्थिति में मरीज के मुख में कुछ भी न डालें। झोला छाप डाक्टरों के पास ना जायें। घर के आस-पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें। इधर-उधर कूड़ा-कचरा व गंदगी न फैलायें। खुले मैदान या खेतों में शौच न करें।

जिला मलेरिया अधिकारी बेदी यादव ने बताया कि आशाओं को बुखार के मरीजों की खोज के लिये प्रशिक्षित किया गया है। जुलाई माह 16 जुलाई से 31 जुलाई के बीच विशेष ट्रैकिंग घर घर दस्तक अभियान संचालित किया जायेगा। एईएस की निगरानी के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है, इसके लक्षण दिखाई देते ही स्वास्थ्य केन्द्रों पर संदर्भन किये जाने का निर्देश दिया गया है।

नगर पालिका परिषद खाद्य व सफाई निरीक्षक नरेन्द्र कुमार व  सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि  ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आंकलन, स्रोतों में कमी, लार्वारोधी गतिविधियां तथा आवश्यकतानुसार फागिंग एवं छिड़काव बनाई गयी कार्य योजना के अनुसार किया जायेगा।


इस कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ बीके यादव, यूनिसेफ के डीएमसी सौरभ सिंह, कामख्या मौर्य, जेई कन्सल्टेन्ट डॉ उपेन्द्र सिंह नगर पालिका परिषद मऊ के खाद्य व सफाई निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, सत्य प्रकाश यादव, गफ्फार तथा मलेरिया निरीक्षक दीपक पाण्डेय, राजेश यादव, संगीता भारती व स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment