सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज, में विधायक वीरेंद्र चौधरी ने किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उदघाटन
महमूद आलम महराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उद्घाटन व अस्पताल का निरीक्षण विधायक वीरेंद्र चौधरी ने किया।
विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए परिसर में इंटरलाकिंग, शौचालय व सोलर लाइट लगवाने के आश्वासन दिया। साथ ही वाटर कूलर को शुरू करने के लिए ईओ को निर्देश दिया।
अस्पताल कर्मचारियों ने एक फार्मासिस्ट के ट्रांसफर के बावजूद अस्पताल नही छोड़ने व मनमानी करने की विधायक से शिकायत की। विधायक ने सीएमओ से इस सम्बंध में वार्ता कर कार्यवाही करने को कहा।
इस दौरान प्रभारी अधीक्षक दिवाकर राय, जिला सचिव हनुमान प्रसाद, जिला सचिव अमरमणि पासवान, जिला महासचिव कुंजबिहारी निषाद, बृजमनगंज ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद हारुन, महेश जायसवाल, महेश शर्मा, प्रदीप पासवान, न्याय पंचायत अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, राहुल यादव, संतोष जायसवाल व अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment