24 C
en

जिला सचिव जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने धूमधाम से मनाया सपा मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन, मरीजों में फल का किया वितरण


 बस्ती : आज गरीबों,मजलूमों, शोषितों-वंचितों की आवाज़ नौजवानों,किसानों,मजदूरों की आस एवं विश्वास , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी  के 49 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जितेन्द्र यादव व अमर पटवा के नेतृत्व में सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भानपुर  पर सीएचसी अधीक्षक सचिन चौधरी के साथ  पार्टी  के  नेतागण , पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ फल वितरित कर  देश के जननेता आदरणीय अखिलेश यादव की दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की ।।

जिला सचिव जितेन्द्र यादव ने कहा की आज जन्मदिन है उस शख्स का उस नेता का जिनपे उत्तर प्रदेश की 3 करोड़ 50 लाख जनता का भरोसा है जो उम्मीद हैं उन बेरोजगार नौजवानों की उम्मीद हैं वो रिटायर हो चुके कर्मचारियों की उम्मीद हैं वो महिला पेंशन की आस में बैठी माताओं-बहनों की उम्मीद हैं वो दसवीं बारहवीं पास कर चुके छात्रों की जिन्हें लैपटॉप से अपना भविष्य बनाना है उम्मीद हैं वो सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की आस में बैठे किसानों को उम्मीद हैं वो महंगाई को मार झेल रहे गरीब और मध्यम वर्गीय जनता की उम्मीद हैं वो ३०० यूनिट बिजली की चाह वाली भोली भाली जनता की आज वो मुख्यमंत्री भले न हों पर आपसे बड़ा और बेहतरीन नेता उत्तर प्रदेश में और देश में न कोई हुआ न हो पायेगा ।।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से - समाजसेवी अमर पटवा, प्रमोद चौधरी,मंजीत,विपिन चौधरी,राकेश यादव ,आकाश कुमार निगम,पंकज राजभर,भगत राजभर,राहुल,धनराज पंडित,शानू आदि लोग उपस्थित रहे ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment