24 C
en

परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशाला आयोजित


 महमूद आलम मऊ: परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता बढाने के लिए जिला महिला अस्पताल के सभागार में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित हुई |  उन्होंने कहा-परिवार कल्याण कार्यक्रमोंके प्रति जनपद के शहरी क्षेत्रों में जागरूकता के अथक प्रयासों के पश्चात लोगों में इसके प्रति सकारात्मक सोच का विकास हुआ है। केंद्र सरकार के हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल के रिकॉर्ड के अनुसार शहर में परिवार नियोजन के संसाधनों के लाभार्थियों की संख्या औसत से 50 फीसदीसे ज्यादा बढ़ी है। यह जानकारी एसीएमओ आरसीएच डॉ बीके यादव ने दी।

डॉ यादव ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थाई साधन आईयूसीडी (कापर-टी) की सुविधा अब शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर  मिलने लगी है। पहले इसके लिए लाभार्थियों को जिला महिला चिकित्सालय जाना पड़ता था, अन्य सेवाओं के लाभार्थी भी आशा से ज्यादा बढ़े हैं। 

पीएसआई-इंडिया के प्रतिनिधि केवल सिंह सिसौदिया ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रमों में तकनीकी सहयोग दे रही संस्था पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया द चैलेंज इनिसिएटिव ऑफ हेल्दी सिटी (पीएसआई-इंडिया-टीसीआईएचसी) ने इस संबंध में एचएमआईएस डाटा का आधार शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित केंद्रीय और राज्य स्तर पर समीक्षा की जाती है। शहर के सभी नगरीयस्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकों को आधुनिक जानकारियों के साथ प्रशिक्षित कर उन्हें आंकड़े दर्ज करने  की जानकारी दी गई। इस अभियान में मीडिया सहयोगी के रूप में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) का सहयोग लिया जा रहा है, जिसमें कि नगरीय स्वास्थ्य के मेडिकल अफसर सहयोग लेकर अपने सफलतम कार्यों का प्रचार-प्रसार कर रहे  हैं। इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनेंगी। 

कार्यशालामें डॉ. जावेद, डॉ अभिषेक के साथ फार्मासिस्ट मोहम्मद कबीर आलम, बाला साहब, प्रमोद दुबे, प्रवीण यादव, मिथलेश रस्तोगी, देवेंद्र यादव (अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर) बबलू कुमार तथा स्टाफ नर्स में अंकिता दुबे, अंकिता यादव सोनू रानी राय सुनीता उपाध्याय माया यादव, रेखा शर्मा पीएसआई इंडिया ने प्रमुखता से प्रतिभाग किया।




Older Posts
Newer Posts

Post a Comment