24 C
en

आज से जनपद में संचारी एवं दस्तक अभियान प्रारंभ



मऊ/शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम जनपद के समस्त ब्लॉकों के सभी सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत सभी गावों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से आरंभ हो जायेगा। इसके लिए कोविड के नियमों का पालन करते हुए मच्छरों द्वारा फैलने वाले रोगों से बचाव की जानकारी घर-घर जाकर दस्तक अभियान के माध्यम से दी जायेगी। यह कहना है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्याम नरायन दुबे का।

डॉ दुबे ने बताया कि संचारी मच्छरों से फैलने वाला वो संक्रामक रोग है, जो किसी ना किसी रोग वायरस आदि के कारण होता है, जो गुणात्मक रूप से एक शरीर से दूसरे शरीर में फैलता है। मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार, ए.ई.एस., जे.ई., कालाजार के साथ-साथ, वर्तमान में कोरोना इत्यादि संक्रामक रोगों के उदाहरण हैं। इन रोगों से जागरुकता व साफ-सफाई के माध्यम से ही इससे बचा जा सकता है। जिले के मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय (पुरुष) समेत सभी सीएचसी/पीएचसी पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के देख-रेख में सभी संचारी रोगों का जाँच और इलाज निःशुल्क है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बी.के यादव ने बताया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के सफलतापूर्वक सञ्चालन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर विकास विभाग, पंचायती राज, ग्राम विकास विभाग, जल निगम, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा सूचना विभाग शामिल किये गए हैं। यूनिसेफ तथा डब्ल्यूएचओ एनपीएसपी को साथ में कार्य करना है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल वेक्टर बार्न डॉ आर.वी सिंह ने बताया कि माइक्रोप्लान बनाकर अधिक से अधिक लोगों को मच्छरों के माध्यम से फैलने वाली बीमारियों बारे में बता कर, स्वच्छता अपना कर रोग से बचाव के बारे में जानकारी दी जायेगी। एक जुलाई से आरंभ अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माइक्रोप्लान के तहत घर-घर जाकर दस्तक देंगी। घर में और आस-पास जल जमाव, साफ-सफाई, ताजा भोजन, पानी उबाल कर पीने, साबुन से हाथ अच्छी तरह से धोने, खुले में शौच से नुकसान आदि के बारे में जागरूक करेंगी। 

डॉ आरवी सिंह ने बताया कि संचारी में दिमागी, डेंगू बुखार, मलेरिया, फाइलेरिया सहित अन्य बुखार पर बचाव टीम सीधा वार करेगी ताकि हर परिवार सुरक्षित हो सके। किसी भी प्रकार के रोग से पीड़ित होने पर रोगी को तत्काल सीएचसी व पीएचसी और 108,102 एम्बुलेंस को सूचना देकर पहुंचायेगी जिससे कि उन्हें समुचित इलाज मिल सके।


जिला मलेरिया अधिकारी बेदी यादव ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में संक्रमण से बचने बुखार होने पर क्या करें, क्या न करें आदि की जागरूकता व प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग, बैनर व पोस्टर आदि को लगाने के शुरुआत की जायेगी। सभी को निर्देशित किया गया है कि सोशल मीडिया को भी प्रचार का मध्यम बनाएं।


डीएमओ बेदी यादव ने आगे बताया कि आज से 31 जुलाई तक संचारी अभियान चलाया जाएगा तथा इसके  अंर्तगत 16 जुलाई से 31 जुलाई तक इसी अभियान में दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई व मच्छरों से बचाव के साथ-साथ कोरोना से बचाव के उपाय के बारे में भी जानकारी देंगी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment