अब शरीर के साथ पर्यावरण को भी स्वस्थ-स्वच्छ बनाएंगे पतंजलि संगठन के योग शिक्षक-ओम प्रकाश आर्य
बस्ती: यूँ तो योग शिक्षक योग, आसन, व्यायाम, प्राणायाम व ध्यान के माध्यम से लोगों के मन व शरीर को स्वस्थ-सबल बनाते आ रहे हैं पर अब योगगुरु स्वामी रामदेव ने योग शिक्षकों को योग कक्षा के दौरान यज्ञ द्वारा वातावरण शोधन के साथ योगाभ्यास कराने का निर्देश दिया है। इसके अनुपालन की दिशा में जिले के योग शिक्षकों की 3 जुलाई को एक बड़ी बैठक कर उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए जाएंगे। साथ ही नई योग कक्षाओं के विस्तार व विश्व योग दिवस कार्यक्रम की समीक्षा भी की जाएगी। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि पतंजलि संगठन के योग शिक्षक अब शरीर के साथ पर्यावरण को भी स्वस्थ-स्वच्छ बनाएंगे। इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले योग शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा जिले में नए योग शिक्षक बनाने के लिए सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर चलाये जाएंगे। सुभाष चन्द्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती ने बताया कि सभी योगी भाई बहनों को आग्रहपूर्वक सूचित करना है कि दिनांक 03 जुलाई रविवार की बैठक में आमंत्रित किया गया है। जिन भाई बहनों ने विश्व योग दिवस के अवसर पर योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया है उन्हें अनिवार्य रूप से इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। डॉ वीरेन्द्र त्रिपाठी महामंत्री पतंजलि योग समिति बस्ती ने समाज मे योग आयुर्वेद व यज्ञ को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिले के सभी पदाधिकारी व योगी भाई बहनों से इस बैठक में सम्मिलित होकर आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर संगीता यादव जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति ने बताया कि बहनों की भागीदारी से जिले की महिलाओं में योग के प्रति उत्साह और बढ़ा है। उन्होंने जिले की सभी महिला योग शिक्षिकाओं को बैठक में समय से सम्मिलित होने की अपील की है।
Post a Comment