दो घंटे में पांच फुट से ज्यादा बढ़ा जलस्तर
महमूद आलम
महराजगंज: डीएम सत्येन्द्र कुमार द्वारा महाव नाले के किनारे में हुए कटान के कारणों की जानकारी ली गयी।
सहायक अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय ने बताया कि नेपाल में अत्यधिक वर्षा के कारण बेहद कम समय मे नाले के जलस्तर में अभूतपूर्व वृद्धि हुई जिसके कारण ओवरफ्लो और कटान की स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि नाले में दोपहर 01:06 बजे जलस्तर 5.6 फ़ीट था जो 03:50 पर बढ़कर 10.6 फ़ीट हो गया। इसके बाद भी जलस्तर बढ़ता रहा। इतनी भारी मात्रा में आये जल को आस-पास के जंगलों के कारण निकलने की जगह भी नहीं मिलने से जलस्तर में वृद्धि और तेज हो गयी। परिणामस्वरूप पानी ओवरफ्लो करने लगा और कटान की स्थित पैदा हो गयी। सहायक अभियंता ने बताया कि महाव नाले का अबतक का उच्चतम जल स्तर 09 फ़ीट था।
Post a Comment