नगर पंचायत बृजमनगंज में शांतिपूर्वक मनाया गया ईद मिलादुन्नबी
बृजमनगंज में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
बृजमनगंज /महाराजगंज: ईद मिलादुन्नबी इस्लाम धर्म के पैगंबर यानी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम की पैदाइश की खुशी में मनाया जाता है मुस्लिम समुदाय के लिए ईद मिलादुन्नबी का दिन बहुत ही खास होता है क्योंकि इस्लाम धर्म की नींव रखने वाले नबी पाक हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम का जन्मदिन इसी दिन हुआ था , इसलिए इस दिन को मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी मनाते हैं। आपको बताते चले महाराजगंज जिले के नगर पंचायत बृजमनगंज में रविवार को हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैहे वसल्लम के जन्म दिन पर ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस जुलूस को मौलाना सादिक रजा नेपाली ने सलातो सलाम बेहतरीन नजमो के साथ गौसिया जामा मस्जिद से जुलूस निकालकर कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए पूरी गली ,मोहल्ले व चौराहे से होकर आमाकोट, कालवाड़गड़ से होते हुए वापस गौसिया मस्जिद के पास आकर देश में अमनो चैन एवं भाई चारा के लिए दुआ के साथ जुलूस को समापन किया । जुलूस के इस मौके पर पुलिस प्रशासन बड़ी ही चौकन्ना के साथ मुस्तैद रही। जुलूस में शामिल लोगो मे अब्दुल सलाम उर्फ साधु, नसीम कुरैशी,रिजवान अहमद खान,तुफैल अहमद,सुलेमान खान, जाहिद हाफिज,असफाक खान ,आफाक खान ,पीरू तमाम नगर पंचायत के लोग मौजूद रहे।
Post a Comment