पुलिस चौकी बहादुरपुर का पुलिस अधीक्षक ने किया उदघाटन
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: कलवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी बहादुरपुर का पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया। क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस चौकी स्थापित किया गया हैं। जिससे किसी भी अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके।
मंगलवार को कलवारी थाना अंतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी बहादुरपुर का पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने वैदिक मंत्रोचार के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस पुलिस चौकी की स्थापना की गई हैं। यह ऐसा क्षेत्र है जहां पर शाम होते ही अपराध की संभावनाएं बढ़ जाती हैं क्योंकि इस क्षेत्र में ना तो रोड लाइटें हैं और ना ही सुरक्षा की दृष्टि से और इंतजाम है। आज इस पुलिस चौकी का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि अपराध और अपराधियों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जिन जिन लोगों ने चौकी निर्माण में योगदान दिया है उन सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।
पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान, थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों वा ग्राम प्रधानों को शाल देकर सम्मानित किया और ग्राम प्रहरियों को लाल गमछा देकर सम्मानित किया
अपने सम्बोधन के बाद आशीष श्रीवास्तव ने चौकी परिसर ने वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान, थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरपुर संजय कुमार, चौकी प्रभारी गायघाट द्वारिका प्रसाद,वरिष्ठ पत्रकार जयंत मिश्र सहित क्षेत्र के तमाम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment