सज्जन शक्तियों का संग्रह कर राष्ट्र शक्ति का जागरण ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का उद्देश्य- तारकेश्वर
महाराजगंज, संवाददाता। सोमवार को नगर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ता आरएसएस के धर्म जागरण समन्वय के प्रांत प्रमुख तारकेश्वर ने कहा कि मनुष्यता और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों की आवश्यकता होती है। हमारी सत्य सनातन परंपरा ही परित्राणाय च साधुनाम विनाशाय च दुष्कृताम का उदघोष करती है। और विश्व मे मानवता और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता केवल हिन्दू धर्म मे है, इसी संस्कृति के बल पर दुनिया मे मानवता की स्थापना हो सकती है, इसलिये अपनी संस्कृति को दुनिया मे ब्याप्त करने की आवश्यक्ता है संघ यही कर रहा है हमारा किसी से दुश्मनी नही है सब हमारे है यह मानकर कार्य करने की आयशक्ता है परिसर में विजयदशमी के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजन किया गय अधर्म पर धर्म की विजय के कारण ही हमें विजयदशमी पर्व मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए संघ अपनी स्थापना दिवस पर शस्त्र की उपासना कर उसी गौरवशाली परंपरा की याद दिलाते हुए हिदू समाज को संगठित और शक्तिशाली बनाने का प्रयास करता है। शस्त्र हमारी रक्षा करतें है। युद्ध में विजय दिलाते हैं। सनातनियों ने हमेशा बुराई रूपी रावण का वध इसी से किया हैकार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघचालक रामशंकर जी ने किया। इस दौरान जिला प्रचारक ऋषि, जिला कार्यवाह खूब लाल, शिवाकांत, नगर प्रचारक वीरेंद्र कुमार,नगर संघ चालक आलोक रंजन त्रिपाठी,विमल कुमार पांडे, जीवेष, राजकुमार , केदारनाथ, कृष्ण गोपाल जयसवाल,विवेक कुमार गुप्ता ,आशुतोष शुक्ला, मेवालाल, राजेश कुमार मद्धेशिया, कन्हैया सिंघानिया,राजेश , पंकज विश्वास,अनिल राय,आकाश गुप्ता, हेमन्त , अशोक , श्याम कुमार गुप्ता,धीरज , गुड्डू, अभिरंजन , आकाश श्रीवास्तव, राजन, दीपक , अभिषेक, शिवाजी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment