समाजिक संस्था एच.एम.के.हिन्द वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा विभूतियों को किया गया नमन
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली
राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती पर समाजिक संस्था एच.एम.के.हिन्द वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नासिर खान ने इन महान विभूतियों को नमन किया और सामाजिक संस्था का विस्तार करते हुए पुनर्गठन किया ।
रविवार को बहादुरपुर विकास खंड के कुसौरा स्थित कार्यालय में गाँधीजी व शास्त्रीजी की जयंती पर समाजिक संस्था एच.एम.के.हिन्द वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नासिर खान ने गाँधीजी व शास्त्रीजी को नमन किया। इस मौके पर मोहम्मद नासिर खान ने अपने संस्था का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों का पुनर्गठन किया।
जिलाध्यक्ष बस्ती मोहम्मद गुलाम मुर्तजा (बबलू खान)ने इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया और कहा कि सभी सदस्यों से आशा किया जाता है कि आप लोग संस्था के उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे और लोगों की मदद करेंगे। और साथ ही साथ संस्था के सभी पदाधिकारी एक दूसरे का सम्मान करेंगे। यदि आपके द्वारा कोई गैर क़ानूनी कृत्य किया जाता है तो आपकी सदस्यता निरस्त मानी जाएगी।
सामाजिक संस्था एच.एम.के.हिंद वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चुने गये पदाधिकारी
बबलू खान जिला अध्यक्ष
मो आसिम जिला उपाध्यक्ष
मो शाहिद जिला महासचिव
नैयर बस्तवी जिला कोषाध्यक्ष
डॉ तस्लीम जिला मीडिया प्रभारी
मैहशर अली जिला उपाध्यक्ष
फिरोज भाई कार्यालय प्रभारी
दिलशाद जिला उपाध्यक्ष
मुमताज। जिला उपाध्यक्ष
सहबान सेख़ जिला सचिव
शहादत जिला सचिव
जुबेर अहमद जिला सचिव
मौलाना फिरोज जिला सचिव
रवि कुमार राणा जिला सचिव
वीरू विश्वकर्मा। जिला सचिव तथा
रमजान खान जिला कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि समाज हित के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए तैयार रहें।
Post a Comment