उमा डिग्री कॉलेज बृजमनगंज ने 2 अक्टूबर के उपलक्ष में मेधावी छात्रों को कंप्यूटर वितरण किया
महमूद आलम
महाराजगंज
जिले के बृजमनगंज नगर पंचायत में स्थित उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज में आज मेधावी उत्तीर्ण छात्र छात्रों को कंप्यूटर वितरण समारोह करा कर ब्रांच डायरेक्टर पंकज कुमार जयसवाल ने उत्तीर्ण हुए बच्चो को कंप्यूटर वितरण कर उनका कार्यक्रम कराकर हौसलाअफजाई किया। आपको बताते चलें आज 2 अक्टूबर दिन है ।महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन है। इस पर्व के मौके पर महानिदेशक श्री संभू कुशवाहा ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की अंग्रेजो के अत्याचार से आजाद कराने वाले देश के महान विभूतियों को याद कराते हुए कहा महात्मा गांधी जी अहिंसा को मानने वाले थे।और अंग्रेजो को अहिंसा का आंदोलन कर उन्हें देश से बाहर जाने का रास्ता दिखाया । देश के आजादी में गांधी जी की भूमिका क्या रही और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अपने आप में एक ईमानदार सच्चे देश के सपूत थे आज भी उनकी दूरदृष्टि, संकल्प पक्का इरादा वाला प्रधानमंत्री कोई देखने को नहीं मिला ।जवानों व किसानों की हौसले बड़ते हुए उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देकर पूरे देश में नई ऊर्जा का संचार कर दिया। उन्होंने बच्चो को उत्साह बढ़ते हुए आगे कहा आगे चल करआप कंप्यूटर लाइन में अपने देश और अपने भविष्य का आधार रखेंगे।
संस्था द्वारा कंप्यूटर और सम्मान पा कर उपस्थित छात्र छात्राएं बहुत गादगाद रहे ।और जो बच्चे किन्ही कारणों से असफल रहे उन्होंने संकल्प लिया हर हाल में अगली बार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार हासिल करेगे।
उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चो को अपने विचारो से हौसला बढ़ाते हुए उनकी उज्वल भविष्य की कमान किया।
Post a Comment