संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय व्यक्ति की नदी से उतराती मिली लाश, हत्या की आशंका
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली
संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय व्यक्ति की नदी से उतराती मिली लाश, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका।
लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा घाट पर मनोरमा नदी में एक 30 वर्षीय गुमशुदा व्यक्ति की लाश को कुछ लोगों ने तैरते हुए देखा। नदी में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पत्नी अंजनी व परिवार के लोगों ने मृतक की पहचान किया। जिसकी पहचान कलवारी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के अमरचंद पुत्र रामकरन के रूप में हुआ। सूचना पर देर शाम पहुंचे चौकी प्रभारी रखौना चंद्रकांत पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि जून में पत्नी को साथ लेकर अमरचंद मुंबई गया था। 6 नवंबर को पत्नी अंजनी को साथ लेकर मुंबई से सीधे अपने ससुराल पिपरा गौतम आया। 7 नवंबर को अमरचंद के ससुर मनीराम ने फोन करके अमरचंद के छोटे भाई लालचंद को तिघरा घाट पर मोटरसाइकिल मिलने की सूचना दिया और कहा कि अमरचंद कही गायब हो गए है और उनका कहीं पता नहीं चल रहा है। जब अमरचंद का कहीं पता नहीं चल रहा था तो उसके छोटे भाई लालचंद ने बुधवार को उसकी तलाश करना शुरू कर दिया। दोपहर लगभग 2 बजे सूचना मिली कि तिघरा घाट पर एक अज्ञात लाश मिली है।तत्काल वहाँ पहुंचा और शव की पहचान अमरचंद के रूप में हुई।
अमरचंद अपने पीछे 4 बेटियों अंशिका 8, अर्पिता 6, रिया 4, अज्ञात 1 को छोड़ गया।
Post a Comment