इण्डियन रोटी बैंक बस्ती एवं फॉर ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा गर्म कपड़ों का किया वितरण
बस्ती: इण्डियन रोटी बैंक बस्ती एवं फॉर ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा आज गुरु नानक जयंती के अवसर पर गर्म कपड़ो तथा फल का वितरण किया गया। इंडियन रोटी बैंक की बस्ती कोऑर्डिनेटर मनाली मौर्या द्वारा सुंदरकाण्ड का पाठ आयोजित किया गया। इस दौरान जय माँ वैष्णवी ग्रुप(वशिष्ठनगर) के संस्थापक अरुणेश मिश्र और उनके साथी पवन पांडेय, वीरेन्द्र शर्मा, सूरज,जैयश मौर्या के द्वारा भजन कीर्तन में प्रतिभाग किया गया तथा फॉर ह्यूमन फाउंडेशन गर्म कपड़ों का वितरण द्वारा किया गया। जिसमे मुख्यतः सहयोग मनाली मौर्या, डॉ फैसल अख्तर, अशोक मौर्या, श्रीमती प्रेमा मौर्या, विनोद कुमार मौर्या, श्रीमती सीता मौर्या, नीलू शर्मा , रश्मि शर्मा , मोनिस अंसारी, मोसिन अंसारी, डॉक्टर दीपक चौहान, मनीषा शुक्ला, ममता गर्ग अमन कुमार जायसवाल व अन्य सहयोगियों का बहुत योगदान रहा।
Post a Comment