24 C
en

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने मौन रखकर व्यक्त की शोक संवेदना


 बस्ती: आज दिनाँक 30 दिसम्बर को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माताजी स्व हीरा बा  के देहावसान पर परी एसोसिएट कार्यालय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू जी के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा संकट की इस घड़ी में पूरा देश प्रधानमंत्री जी के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना है इस दुख भरे पल में उनके तथा उनके परिवार को दुख सहने की ताकत दे और उनके माता जी  को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे। श्रद्धांजलि देने वालों में सूरज गुप्ता अरुण श्रीवास्तव हर्षित श्रीवास्तव हरीश गुप्ता अभिषेक गुप्ता राकेश पांडे प्रशांत श्रीवास्तव प्रिंस पांडे पंकज यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment