मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने दीपक प्रेरणा महिला संकुल समिति का किया निरीक्षण
वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी बस्ती......मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सार्थक अग्रवाल ने शुक्रवार को बनकटी ब्लाक स्थित बर्रोहिया मे दीपक प्रेरणा महिला संकुल समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समिति की कार्यप्रणाली, स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति, महिला सदस्यों की भागीदारी एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने समिति द्वारा संचालित विभिन्न आजीविका कार्यक्रमों की जानकारी ली और समूह की महिलाओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने महिला सदस्यों को स्वावलंबन, वित्तीय साक्षरता और उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। समिति की बहीखाता, लेन-देन के अभिलेख एवं बैंक पासबुक की भी जांच की गई।
सीडीओ ने समूह की महिलाओं को डिजिटल लेनदेन, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भागीदारी और सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वयं सहायता समूह एक सशक्त माध्यम हैं और इनके कार्यों में पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धता आवश्यक है।
निरीक्षण के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के कार्यों की सराहना की तथा जिला एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए चयन की संभावना जताई। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे सक्रिय समूहों को अतिरिक्त संसाधन एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाए।
यह निरीक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रशासन की सक्रियता एवं समर्पण को दर्शाता है।
इसके बाद उन्होंने नेवारी ग्राम सभा में समूह द्वारा लगाए गए तेल फार्मिंग का निरीक्षण कर लोगों को निर्देशित किया ल इस अवसर पर वीडीयो भवानी शंकर शुक्ला और समूह की महिलाओ के अलावा एनआरएलएम विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे l
Post a Comment