24 C
en

प्राथमिक विद्यालय कुदरहा पर राजस्व चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: प्राथमिक विद्यालय कुदरहा पर राजस्व चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरासत से संबंधित चार, धारा 24 से दो और एक  मुख्यमंत्री राहत कोष से पैसा दिलाने से संबंधित मामले को निस्तारित किया गया ।


               शुक्रवार को नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला के अध्यक्षता में राजस्व चौपाल कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय कुदरहा पर किया गया नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला ने बताया कि वरासत के 4 मामले आए जिसके निस्तारण के लिए संबंधित लेखपाल को डॉक्यूमेंट उपलब्ध करा दिया गया है धारा 24 के दो मामलो में एक उमरिया और अमिल्हा ग्राम पंचायत का आया जिसके निस्तारण के लिए मौके पर लेखपाल को भेजा गया। ग्राम पंचायत शंकरपुर के 10 वर्षीय काजल पुत्री हरिलाल का मुख्यमंत्री राहत कोष से पैसा मिलने के संबंध में  मामले का निस्तारण किया गया।

इस मौके पर कानून गो राकेश कुमार सिंह, लेखपाल सुरेंद्र प्रताप,विकास मौर्य, राम सहाय, राधेश्याम, अरुण, शैलेन्द्र मौर्य मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment