शादी का झांसा देकर युवती ने 8 माह तक दुष्कर्म का लगाया आरोप, कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए पर रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसके साथ करीब आठ माह तक दुष्कर्म किया। जब युवती ने उससे शादी की बात की तो मुकर गया और शादी करने का दबाव बनाने पर जानमाल की धमकी दी। मामले में आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बलात्कार और जानमाल की धमकी देने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। यहीं उसकी मुलाकात कप्तानगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक अरमान खान से हुई। दोनो के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढा तो दोनो करीब आ गए। पीडित युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी उसके साथ पिछले करीब आठ माह से दुष्कर्म करता रहा, जब उसने शादी की बात की तो पहले उसे किसी न किसी बहाने टाल देता था। जब उसने शादी करने का उस पर दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। इस बारे में जुबान खोलने पर जानमाल की धमकी दी। मामले में युवती की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीडिता का मेडिकल परीक्षण और बयान कराकर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment