Basti News: शाही बिल्डिंग मैटेरियल के भव्य उद्घाटन समारोह में उमड़ा जनसैलाब, क्षेत्र में व्यापारिक विकास की नई शुरुआत
वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी, बस्ती– नगर पंचायत बनकटी के वार्ड नंबर 14, कलाम नगर पंखोबारी में हाफिज अतहर हुसैन के नये प्रतिष्ठान "शाही बिल्डिंग मैटेरियल" का भव्य उद्घाटन समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रतिष्ठान में टाईल्स, मार्बल, सीमेंट, बालू, गिट्टी, लोहे के सरिए, हार्डवेयर व अन्य निर्माण सामग्री की समस्त सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों व मजदूरों को अब दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक, समाजसेवी, व्यापारी वर्ग तथा भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर हाफिज अतहर हुसैन "शाही"ने कहा कि यह प्रतिष्ठान क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए खोला गया है, जहां गुणवत्तापूर्ण सामग्री उचित दामों पर उपलब्ध होगी। उनका उद्देश्य केवल व्यापार नहीं, बल्कि समाज की सेवा और क्षेत्र का विकास भी है।
कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतिष्ठान के उद्घाटन के उपरांत उपस्थित लोगों को हाफिज अतहर हुसैन को इस नई पहल के लिए शुभकामनाएं दीं।
हाफिज अतहर हुसैन का यह नया कदम न केवल व्यापारिक दृष्टि से सराहनीय है, बल्कि क्षेत्र के विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। शाही बिल्डिंग मैटेरियल अब स्थानीय लोगों के लिए निर्माण सामग्री का भरोसेमंद केंद्र बनकर उभरेगा।
Post a Comment