24 C
en

स्कूटी का वीआईपी नम्बर के लिए लगी होड़, जानिए आखिर क्यों लगी एक करोड़ से अधिक रुपए की बोली


 न्यूज डेस्क: वीआईपी नंबर लेना हर किसी की इच्छा होती है लेकिन हिमांचल में वीआईपी नंबर लेने के लिए इतनी अधिक बोली लगाएगी कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे,  स्कूटी का वीआईपी नंबर लेने के लिए एक करोड़ से ऊपर की बोली लगाई है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में जैसे ही वाहनों का पंजीकरण शुरू होते ही वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगों की होड़ लग गई। स्कूटी में वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए ऑनलाइन बोली में 1.12 करोड़ रुपये तक बोली लगी।  यह नंबर जो अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है। कोटखाई में बनाए गए नए उपमंडल को एचपी-99 नंबर मिला है, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। कोटखाई में स्कूटी के लिए एचपी 99-9999 के लिए 1.12 करोड़ रुपये की बोली लगी है। वहीं अन्य नंबरों 0009 के लिए 21 लाख, 0005 नंबर के लिए लिए 20 लाख, 0003 नंबर के लिए 10 लाख की बोली लगी है। वीआईपी नंबर के लिए लगी इतनी अधिक बोली को लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं, क्योंकि एक स्कूटी के लिए एक करोड़ रुपये से ऊपर की बोली लगना अपने आप में सवालिया निशान लगा रहा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment